Uttarakhand: नाबालिक प्रेमी के साथ फरार हुई तीन बच्चों की मां

किच्छा: उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली में हैरान कर देनेवाली घटना सामने आया है। तीन बच्चों की मां अपने मकान मालिक के नाबालिक बेटे को लेकर फरार हो गई। फरार हुआ नाबालिग घर में रखें गहने एवं हजारों की नगदी भी अपने साथ ले गया।

नगर के एक वार्ड में किरायेदार बनकर आई तीन बच्चों की मां अपने मकान मालिक के नाबालिग लड़के को बहला फुसलाकर लापता हो गई। लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका पति कमरा खाली नहीं कर रहा है। एक व्यक्ति ने बताया कि लगभग डेढ़ महीने पहले उसके घर पर किरायेदार आया जिसके तीन बच्चे थे। बताया कि उसकी पत्नी ने उसके नाबालिग बेटे को अपने जाल में फंसा लिया। बताया कि उसका बेटा घर से 42000 नकद व सोने का जेवर भी ले गया है।

नाबालिग के पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए पुत्र को सकुशल बरामद करने तथा महिला के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

आरोप है कि घटना के बाद से महिला के परिजनों द्वारा नाबालिग के परिजनों से गाली गलौज व मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने तथा पुत्री को उठाने की धमकी दी जा रही है। शिकायत के आधार पर फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में नगर के वार्ड नंबर 11, सुनहरी निवासी ने बताया कि वह दरऊ चौराहे के पास कच्ची झोपड़ी में लोहा भट्टी (लोहार) की दुकान चलाता है तथा सुनहरी वार्ड में उसका मकान है जिसमें वह परिवार के साथ रहता।

पीड़ित पिता ने बताया कि विगत 2 वर्षों से मोहल्ले में तीन नाबालिग बच्चों के साथ अलग-अलग मकान में किराए पर रहता था। करीब डेढ़ माह पूर्व मकान मालिक से विवाद होने के बाद पति पत्नी अपने बच्चों के साथ उनके घर आई और कमरा किराए पर देने की गुहार लगाने लगी। उसके बाद किराएदार रख लिया। पीड़ित ने बताया कि विगत 23 सितंबर को नाबालिग पुत्र ने रोजगार के लिए दिल्ली जाने की बात कही और घर से दिल्ली के लिए निकल गया। दुकान से घर पहुंचने पर उसे पता चला कि पुत्र घर में रखी 42000 की नगदी, सोने की के एक जोड़ी कुंडल तथा एक जोड़ी चांदी की पायल अपने साथ ले गया है जोकि पीड़ित द्वारा पुत्री की शादी के लिए रखा गया था। बाद में पता चला कि वह अपने मकान में रहने वाली तीन बच्चों की मां के साथ गायब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *