यहां सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, स्पा सेंटर की आड़ अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देहरादून के कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य किये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर उनके द्वारा तत्काल AHTU टीम को उक्त स्थानों की आकस्मिक चेकिंग कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने निर्देश दिए गए। उक्त आदेशों के क्रम में पुलिस ने चकराता रोड के क्राउन टावर स्थित डिलाइट स्पा सेंटर पर छापा मारकर अनैतिक देह व्यापार में लिप्त महिला मैनेजर व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। स्पा सेंटर का मालिक फरार हो गया। तीन पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। स्पा सेंटर की तलाशी में वहां से कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली। स्पा सेंटर का मालिक सहारनपुर निवासी मनोज कुमार महिलाओं को रुपयों का लालच देकर काफी समय से अनैतिक देह व्यापार का काम करा रहा है।

इस काम के लिए उसके द्वारा एक महिला मैनेजर इरम को रखा गया था। वह आने वाले ग्राहकों को मसाज के साथ एक्सट्रा सर्विस के बारे में भी बताती थी। ग्राहकों से स्पा में रूम के 800 से 1000 रुपया किराया लेती थे। इसके बाद ग्राहक की पसंद पर लड़की को रूम पर भेजा जाता था। ग्राहको से एक्स्ट्रा सर्विस के एवज में 2 हजार से 4 हजार रुपये तक लिए जाते थे। उक्त सारा लेन देन का काम मैनेजर इरम देखती थी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- इरम उर्फ आंचल D/o शमशुद्दीन नि0 ग़ांधी रोड देहरादून उम्र 26 वर्ष
2- मो0 अमीर s/o अब्दुल नि0 इनामुल्ला बिल्डिंग तहसील देहरादून उम्र 24 वर्ष

वांछित अभियुक्त:-

मनोज कुमार पुत्र जगमल नि0 सोरणा जिला सहारनपुर

बरामदगी:-

1- 41500/- रुपये नगद
2- 7 पैकेट कंडोम
3- 2 मोबाइल फोन
4- विजिटर रजिस्टर

पुलिस टीम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून

1. उ0नि0 मनमोहन सिंह नेगी (प्रभारीAHTU)
2. हे0का0 नरेंद्र बिष्ट
3. हे0का0 धर्मेंद्र
4. म0का0 रैना रावत
5. उ0नि0 शेंकी कुमार, चौकी इंचार्ज बिंदाल मय टीम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *