मोदी सरकार का रक्षाबंधन गिफ्ट, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में ₹200 की कटौती

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने देशवासियों को रक्षाबंधन और ओणम के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। मंगलवार (29 अगस्त) को कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किये जाएंगे।

उन्होंने कहा- ‘ओणम और रक्षाबंधन के पर्व पर 200 रुपये सिलेंडर के दाम कम किए जाने का फैसला लिया है, ये सभी लोगों के लिए है। बहनों के लिए बहुत बड़ी सौगात है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि लाखों बहनों के लिए पीएम मोदी ने तोहफा दिया है। 75 लाख बहनों के लिए उज्जवला गैस योजना के तहत उनको फ्री गैस कनेक्शन मिलेंगे। एक रुपये नहीं देना होगा। पाइप, चूल्हा और सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। दुनियाभर में गैस के दाम बढ़े हैं, लेकिन भारत में इसका कम असर हुआ है।

आपको बता दें कि उज्जवला योजना के तहत पहले से ही 200 की सब्सिडी थी, जबकि 200 की आज से अलग से सब्सिडी का लाभ मिलेगा यानी अब उज्जवला योजना के तहत आने वालों को 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। 33 करोड़ लोगो के पास गैस सिलेंडर के कनेक्शन हैं। वहीं 75 लाख नए कनेक्शन दिए जाएंगे, इसमें 7680 करोड़ का खर्च आएगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है वही केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी प्रधानमंत्री जी द्वारा लिए गए निर्णय के लिए उनका आभार जताया है।केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद  अजय भट्ट ने रक्षाबंधन के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में ₹200 की कटौती करने के निर्णय पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय  नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *