देहरादून: उत्तराखंड में बारिश ने तबाही मचा रखी है। मौसम विभाग देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11 जिलों में दो दिन के लिए तेज बौछारों का येलो अलर्ट किया गया है। हरिद्वार एवं यूएसनगर को छोड़कर अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 29 अगस्त के बाद कोई चेतावनी नहीं है, मौसम खुलने की संभावना है।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि इस सप्ताह बहुत भारी बारिश की संभावना नहीं है। विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। इधर, दून में रविवार को धूप निकली। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 33.6, पंतनगर में 34, मुक्तेश्वर में 24.7 और नई टिहरी में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।