चमोली: प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। कई जिलों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इस बीच चमोली जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है।
थराली क्षेत्र में एक बार फिर से आसमानी बारिश ने आफत खड़ी कर दी है, देर रात सोल छेत्र में अतिवृष्टि और बादल फटने की घटना की जानकारी सामने आई है, जिसके बाद प्राण मती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा, जिसके बाद पिंडर नदी भी उफान पर आ गई और प्रवाह क्षेत्र में घर मंदिर सभी को भारी नुकसान कर गया जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलती बड़ा नुकसान जनपद वासियों को हो चुका है।
अब बारिश की एक-एक बूंद से लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है थराली क्षेत्र में देर रात को स्थानीय युवा पुलिस और प्रशासन की टीम ने लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए जागरूक किया हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन लोगों की मकानो और काश्तकारी भूमि को भारी क्षति पहुंची है।