प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई, जानें क्या कहा देशवासियों से ….

नई दिल्ली: देश की आजादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले पर ध्वजारोहण किया. पीएम मोदी ने 140 करोड़ परिवार जन को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर कहा, ‘आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं. जय हिंद!

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने अपनी जान देकर देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को याद किया । उन्होंने अरविंदो की 150वीं जयंती, स्वामी दयानंद सरस्वती के 150वीं जयंती, रानी दुर्गावती की जन्मशती, मीराबाई के 525 वर्ष का भी जिक्र किया। आगामी 26 जनवरी के बारे में उन्होंने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ होगी। उन्होंने कहा कि इस साल प्राकृतिक आपदा ने देश के अलग-अलग हिस्सों में अकाल्पनिक नुकसान किया है। इन हादसों में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और उम्मीद जताता हूं राज्य और केंद्र मिलकर उससे उबरेंगे।

इस कार्यक्रम में देश भर से 1800 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इन मेहमानों की सूची में सरपंच, किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े लोग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रतिभागी, नई संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा परियोजना का निर्माण करने वाले श्रमिक शामिल हैं।

आज पूरा देश 77वें स्वतंत्रता दिवस का त्योहार मना रहा है। लाल किले पर ध्वजारोहण करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे। उन्होंने आजादी के इस पर्व के दिन देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांलजलि देते हुए उन्हें नमन किया। आप भी देखिए ये वीडियो।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देश की आजादी में योगदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं। यह दिन हमें स्वतंत्रता के यज्ञ में स्वयं को आहूत करने वाले अमर बलिदानियों के स्वप्न के स्वर्णिम भारत के निर्माण के प्रति हमारे कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है। आइए, आजादी के अमृतकाल में हम राष्ट्र की एकता और समृद्धि में अपना सर्वोत्तम योगदान देने का संकल्प लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *