देहरादून: प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। देहरादून जिले में रविवार तड़के से शुरू हुई बारिश रुक-रुककर पूरे दिन जारी रही। बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा वहीं कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में रविवार को मानसून ने दस्तक दे दी थी अब प्रदेश भर में मानसून सक्रिय हो गया है।
उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग की ओर से संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों और राजमार्ग के अवरुद्ध होने की आशंका भी जताई गई है। मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।