Uttarakhand: 17 हजार बच्चों को मिलेगा RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिला

देहरादून: शिक्षा निदेशालय में राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी ने सभी जिलों के निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आनलाइन लाटरी निकाली।  प्रदेश के 17065 बच्चों को शिक्षा अधिकार एक्ट (आरटीआई) के तहत विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए चुन लिया गया है। उधम सिंह नगर से सर्वाधिक 5274 बच्चे चयनित किए गए हैं। जबकि 4500 बच्चों का चयन राजधानी देहरादून से हुआ है।

दरअसल 32330 सीटों के लिए इस बार 25325 बच्चों ने आवेदन किया था। कम आवेदन के चलते इस साल 17255 सीटें खाली रह गई। डीजी–शिक्षा बंशीधर तिवारी ने चयन के लिए ऑनलाइन लॉटरी की। साथ ही कुल आवेदनों में 2909 आवेदन विभिन्न कमियों के चलते निरस्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *