देहरादून: उत्तराखंड के छह जिलों में आज बुधवार को भी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, पर्वतीय इलाकों में आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार हैं। मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, प्रदेश भर में 15 जून तक तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस बार उत्तराखंड में एक सप्ताह की देरी से मानसून पहुंचने की संभावना जताई है। तब तक लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ सकता है। हालांकि पर्वतीय जिलों में बारिश से गर्मी से राहत मिल सकती है।