मध्य प्रदेश: खरगोन जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक बस पुल से टकराकर नीचे गिर गई। इस हादसे में 20 लोगों के मौत हो गई है जबकि करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह एक बस इंदौर की ओर जा रही थी बस खरगोन में खरगोन टेमला मार्ग पर दसंगा के पास ही पहुंची थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित बस पुल से नीचे जा गिरी।
बस के पुल से नीचे गिरने के बाद मौके पर चीख -पुकार मच गई । तेज आवास सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया और हादसे की जानकारी पुलिस को भी दी।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके की ओर रवाना बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने 15 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
प्रघानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताते हुए लिखा, “मध्य प्रदेश के खरगोन में बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही, सभी घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased in the bus accident in Khargone, Madhya Pradesh. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 9, 2023
राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख
खरगोन हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दुख जताया है।
खरगोन, मध्यप्रदेश में हुए बस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर से मुझे अत्यंत दुख हुआ है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 9, 2023
CM शिवराज ने दुख किया व्यक्त
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार और दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने खरगोन जिले के डोंगरगांव और दंसगा के बीच हुई बस दुर्घटना में लोगों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया एवं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 9, 2023