अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो चुका है। इसके साथ ही कई तालिबान नेता खुलकर सामने आने लगे हैं। अभी तक यह तालिबानी नेता अमेरिकी सेनाओं के डर से छुपे हुए रहते थे। लेकिन तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद का कहना है वह अमेरिकी और अफगान सेनाओं की नाक के नीचे अपनी गतिविधियों को अंजाम दिया करता था। असल में मुजाहिद की प्रेस कांफ्रेंस के पहले तक खुद तमाम मीडियाकर्मी मानते थे कि इस नाम का कोई शख्स नहीं है। अब मुजाहिद ने खुद यह बात कही है लोगों की इसी धारणा ने उसके लिए काबुल में छुपे रहने को आसान बनाया।
तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून को दिए एक बयान में खुद यह बात बताई है। मुजाहिद ने बताया कि वह काबुल में लंबे समय तक रहा। इस दौरान वह देश के अलग-अलग हिस्सों में आराम से घूमता रहा। तालिबान जहां अपनी कार्रवाई को अंजाम देता था वहां भी वह आराम से आता-जाता रहता था। उसने दावा किया है कि उसके पास सभी जानकारियां होती थीं। मुजाहिद ने बताया कि उसने कई बार अमेरिकी फौजों और अफगानी सेना को चकमा दिया है।