देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए चारों धामों गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धामें में प्रतिदिन दर्शन का कोटा खत्म कर दिया है।
चारधाम यात्रा के शुभारंभ के बाद लिए गए धामी सरकार के इस फैसले के बाद अब प्रतिदिन कितने भी यात्री धामों में दर्शन कर सकेंगे। इस संबंध में शासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पुरोहित महासभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल सहित चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों ने चारधाम यात्रा में सीमित संख्या की बाध्यता समाप्त करने पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
वहीं आपको बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए अब तक पंजीकरण का आंकड़ा करीब 16 लाख तक पहुंच गया है। इसमें केदारनाथ धाम के लिए 5.41 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 4.56 लाख, गंगोत्री धाम के लिए 2.77 लाख, यमुनोत्री धाम के लिए 2.40 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।