नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर के बाहर छोड़ गए युवक का शव

देहरादून: राजधानी देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक यूवक की मौत का मामला सामने आ रहा है जो की देहरादून का ही रहने वाला था। अब मामले ने तब तूल पकड़ा जब केंद्र संचालकों ने युवक के शव को उसके घर के बाहर ही छोड़ दिया। घर वालों ने जब शव को देखा तो उनके होश उड़ गए हंगामा हुआ और नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई ।।

बताया गया है कि टर्नर रोड निवासी 24 वर्षीय सिद्धू को मार्च महीने में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। नशा मुक्ति केंद्र वाले टर्नर रोड गली नंबर एक स्थित उसके घर के बाहर शव छोड़कर चले गए। आनन- फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बता दें देहरादून में तमाम नशा मुक्ति केंद्र संचालित हो रहे हैं। लेकिन ज्यादातर नशा मुक्ति केंद्रों में नियमों का पालन नहीं हो रहा है। हाल ही में कई ऐसी घटनाएं हुई है जिसमें नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों के साथ प्रताड़ना के मामले सामने आए। यहां तक की कई की मौत के मामले उजागर हुए। बाकायदा इस मामले में जांच बिठाई गई। लेकिन नतीजा सिफर रहा ।

अभी कुछ दिन पहले ही एक सहारनपुर के रहने वाले युवक की नशा मुक्ति केंद्र में मौत हुई थी। उसकी जांच पूरी भी नहीं हुई थी इसी बीच एक और मामला राजधानी दून में सामने आया है। बताया गया है कि 24 साल का सिद्धू मार्च महीने में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था।

मंगलवार सुबह उसका शव घर के बाहर मिला। पता किया तो जानकारी मिली कि नशा मुक्ति केंद्र वाले ही उसके उसके शव को छोड़कर चले गए। अब मामले में एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। क्लेमेनटाउन पुलिस ने केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *