देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में अगले 48 घंटे यानी 3 और 4 अप्रैल को बारिश बर्फबारी और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
तीन और चार अप्रैल को भी राज्यभर में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। ऐसे में दोनों दिन बारिश प्रभावित इलाकों में बिजली चमकने, ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पांच और छह अप्रैल को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 3 अप्रैल को राज्य के जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं और कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि भी हो सकती है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी है। 4 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर, उत्तरकाशी जनपदों में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश तथा से जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार दो अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे देहरादून का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री रहने की संभावना है। तीन और चार अप्रैल को देहरादून का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान अलग अलग दिन 16 और 14 डिग्री रहेगा।
अप्रैल के महीने में बर्फबारी के बाद पहाड़ में ठंड बढ़ गई है। वहीं मैदानी इलाकों में भी सुबह शाम ठंड का अहसास हो रहा है। प्रदेश के धारचूला में दारमा घाटी के चीन सीमा से सटे 14 गांव में पिछले तीन दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है। जिसके बाद यहां ठंड काफी बढ़ गई है। तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है। दिन में माइनस दो और रात में माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच रहा है।
लगातार हो रही बर्फबारी से गांव में लगभग एक फीट और पंचाचूली की चोटियों पर दो फीट तक बर्फबारी हुई है। फिलहाल दारमा घाटी में आवाजाही के लिए सड़क खुली है। पिछले तीन दिनों से बर्फबारी होने से सड़क पर काफी बर्फ आ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि व्यास घाटी के सात गांव में भी पिछले तीन दिनों से बर्फबारी हो रही है। जिसके बाद ठंड में काफी इजाफा हुआ है।