उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 8 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि कोरोना संक्रमित एक रोगी की मौत हो गई। देश में भले ही कोरोना की गति भले ही मंद पड़ गई है, लेकिन अभी भी कई राज्यों में मामले सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड में भी कोरोना के छिटपुट मामले रोज सामने आ रहे हैं। बुधवार को देहरादून -4, हरिद्वार -2, नैनीताल – 1, पौड़ी – 1 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
कोरोना की चाल धीमी जरूर हुई है लेकिन संक्रमण का खतरा अब भी बरकरार है। इसका ताजा उदाहरण आज प्रदेश में आए कोरोना के 8 नए मामले हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तराखंड में अब कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 343773 हो चुकी है। जबकि कोरोना के 330071 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना से देहरादून के कैलाश अस्पताल में एक रोगी की मौत हो गई है। प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 6 कोरोना रोगी डिस्चार्ज किए गए।