पौड़ी गढवाल: उत्तराखंड के लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है। आज पौड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जानकारी के अनुसार रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.4 आंकी गई है। जिससे लोगों के दिलों में दहशत का माहौल है। इन झटकों को जहां बड़े खतरे की चेतावनी माना जा रहा है तो वहीं राहत भी देखा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पौड़ी जनपद में सबसे ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.4 आंकी गई। बागेश्वर जनपद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर भूकंप आया था.पौड़ी गढ़वाल में 2.4 मैग्नीट्यूड का भूकंप था, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में था।