JEE MAIN PAPER 2 RESULT 2023: जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

JEE Mains Paper 2 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने BArch और B Planning के लिए जेईई मेन (JEE Mains) 2023 पेपर 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जेईई मेन पेपर 2 परिणाम डाउनलोड लिंक एक्टिव हो चुका है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

एनटीए जल्द ही पेपर-2 के लिए जेईई मेन 2023 की आंसर की जारी करेगा। जेईई मेन 2023 पेपर 2ए और पेपर 2बी 28 जनवरी को दूसरी पाली में 285 शहरों और 343 केंद्रों में लगभग 0.46 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित किए गए थे। इस साल, जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा के लिए 9 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया।

जेईई मेन्स 2023 के परिणाम के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार बैचलर इन आर्किटेक्चर और बैचलर इन प्लानिंग प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। जेईई मेन 2023 सत्र 2 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. जेईई मेन्स सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *