देहरादून: उत्तराखंड के लिए एक और दुःखद खबर आई है, देवभूमि का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया है। टिहरी जिले के रामपुर खाड़ी गांव निवासी सूबेदार अजय रौतेला आतंकी मुठभेड़ में जम्मू के पुंछ में शहीद हो गए हैं। इससे पहले इसी मुठभेड़ में टिहरी जिले के राइफलमैन विक्रम सिंह और चमोली जिले के राइफलमैन योगंबर सिंह सर्वोच्च बलिदान दे चुके हैं।
सूबेदार अजय रौतेला मूलरूप से उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के रामपुर खाड़ी गांव निवासी हैं। शहीद अजय की पत्नी और तीन बेटे देहरादून के क्लेनमटाउन क्षेत्र में रहते हैं। उनका बड़ा बेटा बीटेक कर चुका है, जबकि छोटे दोनों बेटे 12वीं में पढ़ रहे हैं। वे सभी गांव पहुंच चुके हैं। अभी अगस्त में ही अजय एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे।
चाचा हरपाल सिंह रौतेला ने बताया कि अजय 1995 में भर्ती हुए थे। पिता अव्वल सिंह रौतेला भी सेना से सेवानिवृत्त थे। उनका पांच वर्ष पहले स्वर्गवास हो चुका है। उन्होंने बताया कि अभी वहां पर सेना का आपरेशन चल रहा है, जिस कारण पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। दूसरी ओर गांव में शहीद के घर पर सुबह से आसपास के गांवों के निवासियों का तांता लगा हुआ है।