- चीन में बदतर हुए हालात
- सांस लेना हुआ मुहाल
- तड़प-तड़प कर मर रहे हैं लोग
Corona Virus In China: चीन में कोरोना से हालात भयावह होते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यहां अस्पतालों की हालत देखी जा सकती है। हाल यह है कि, चीन के अस्पताल कोरोना मरीजों (China New Covid Wave) से भर गये हैं यहां कि, मरीजों को बेड न मिलने पर जमीन पर लेटना पड़ रहा है। इस बीच चीन सरकार आंकड़े छिपाने पर लगी हुई है, लेकिन ये जमाना सोशल मीडिया का है जहां कोई नहीं बच सकता।
官方说没有重症,看看重庆医科大学附属第一医院 急诊留观区域。 pic.twitter.com/UsGiKoS4gG
— iPaul🇨🇦🇺🇦 (@iPaulCanada) December 20, 2022
कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जो चीन की पोल खोल रहे हैं और साथ ही महामारी के खतरनाक रूप के बारे में बता रहे हैं। वीडियो से चीन (China New Covid Wave) में मौजूदा स्वास्थ्य संकट की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो में एक ओर मरीज बैठे हैं तो दूसरी ओर लाशें नजर आ रही हैं।
Dec 18, at #Beijing Chuiyangliu Hospital (北京垂杨柳医院), patients and bodies stayed in the same room.#chinalockdown #ZeroCOVIDpolicy#CCPChina #COVID19 #CCPVirus #AmazingChina #COVID #ZeroCovid#lockdown #XiJinping #CCP #China pic.twitter.com/9arXmNIGNN
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng 曾錚真言 (@jenniferzeng97) December 20, 2022
अस्पतालों के बेड फुल हो चुके हैं। कई मरीजों को जगह न मिलने की वजह से भर्ती ही नहीं किया जा रहा है। चीन के चोंकिंग शहर में अस्पताल के फर्श पर ही मरीज लेटे हुए हैं और डॉक्टर ऐसे ही उनका इलाज कर रहे हैं। यहां मरीज के साथ एक व्यक्ति के बैठने तक की जगह नहीं है। यहां तक की कोरोना से मौत के बाद शवों को रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज भी नहीं है। अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
Difficult to watch. Young woman obviously couldn’t breathe. After she collapsed, people around her were calling, “Doctor! Doctor!” But no doctors came out. She died.
Judging from the accent of some of the people in the video, I think this could be in #Chongqing City. #ChinaCovid pic.twitter.com/9IK0A0mtDV— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng 曾錚真言 (@jenniferzeng97) December 22, 2022