Uttarakhand: इन 15 शहरों को नए ढंग से सुनियोजित और सुव्यवस्थित ढंग से बनाने-बसाने की तैयारी

देहरादून: धामी सरकार उत्तराखंड में 15 नए शहर बसाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास परिषद (उडा) के स्तर से पूर्व में गढ़वाल में 12 और कुमाऊं में 10 स्थानों का प्रारंभिक चयन किया जा चुका है। इन नए शहरों को योजनाबद्ध तरीके से बसाया जाएगा।

इनमें गढ़वाल से डोईवाला, छरबा, सहसपुर, आर्केडिया, रोशनाबाद, रुड़की, बहादराबाद के पूर्वी क्षेत्र में, कोटद्वार के नजदीक, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी के नजदीक, गौचर अलकनंदा तट पर, सिमली के दक्षिण में, भराडीसैण-गैरसैंण आदि शहरों को बसाने की योजना है।

जबकि कुमाऊँ में गोलापार (ग्रेटर हल्द्वानी के रूप में), रामनगर, नैनी सैनी के नजदीक अल्मोड़ा, अल्मोड़ा आईटीबीपी कैम्पस, रुद्रपुर, सितारगंज, काशीपुर, जशपुर, बाजपुर चिह्नित किए जा चुके हैं। इन स्थानों का मास्टर प्लान बनाते हुए, यहां बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी ताकि लोग यहां बसने को प्रेरित हों। इससे मौजूदा शहरों से दबाव कम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *