देहरादून में इस जगह बनेगा CDS जनरल बिपिन रावत का स्मृति स्मारक, इस दिन होगा लोकार्पण…

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जल्द ही सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में स्मारक बनने वाला है। ये स्मारक दून के कनक चौक पर स्मारक बनाया जायेगा। स्मारक में 12 फीट लंबी सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मूर्ति भी लगेगी।

शुक्रवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में निर्मित होने वाले स्मारक की भूमि के चयन हेतु अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर स्थान का चयन किया।

बताया जा रहा है कि 16 मार्च को सीडीएस की जयंती के दिन इस स्मारक का लोकार्पण किया जाएगा सैनिक कल्याण मंत्री ने स्मारक के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सुनियोजित तरीके से कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। मंत्री ने कहा बिपिन रावत उत्तराखंड के साथ-साथ राष्ट्र के गौरव थे। उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण और सशक्तिकरण में उनका अतुलनीय योगदान रहा है।

 

गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2021 तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत (Memorial of CDS rawat in dehradun) का हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था। इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और भारतीय सशस्त्र बलों के 12 अन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *