देहरादून: उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में विवेचना कर रही एसटीएफ ने 43वीं गिरफ्तारी की है। पेपर लीक कराने के मामले में पूर्व में गिरफ्तार हो चुके मास्टर माइंड कांडपाल के सहयोगी मनोज कुमार चैहान को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी मनोज कुमार चौहान मूल रूप से उधमसिंह नगर जिले के ग्राम कासमपुर, थाना जसपुर निवासी है। मनोज कुमार वर्तमान में सहारनपुर में पशुधन प्रसार अधिकारी के तौर पर तैनात है। पूर्व में पकड़े गए अभियुक्त केंद्रपाल का खास सहयोगी था। इस पेपर लीक मामले में मनोज की अहम भूमिका रही है।
बता दें एसटीएफ अब तक पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। ऐसे में कई अभ्यर्थियों ने इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने नकल कराने के एवज में मनोज चौहान को पेमेंट दी है। इस पेमेंट को लेने के बाद ही मनोज ने इन अभ्यर्थियों की केंद्रपाल के पास भेजने की व्यवस्था बनाई। यहीं से इन्हे नकल कराने के लिए गए कमरों में भेजा गया और पेपर ऑउट किया गया।