Uttarakhand: किरायेदार के जाने के बाद, अनाज की टंकी में मिला युवक का शव

रुड़की: भगवानपुर की चांद कॉलोनी में किरायेदार के मकान खाली करने के बाद मकान मालिक कमरे में गया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर कस्बे में थाने के पास चांद कालोनी में सिकंदर का तीन मंजिल मकान है। दो दिन पहले ही किरायेदार कमरा खाली करके गए थे। शुक्रवार की रात सिकंदर कमरे में गया तो एक अनाज की टंकी रखी देखी।

उसने टंकी खोलकर देखी तो उसके होश उड़ गए। टंकी में एक युवक का शव था। उसने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह और  एसपी देहात एसके सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग –

पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद मृतक के शिनाख्त नितिन भंडारी (30) निवासी चोरी खाल, पाबो, पौड़ी गढ़वाल के रूप में की। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं, जिससे युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। एसपी देहात ने बताया कि किरायेदारों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। पुलिस को इस मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *