हल्द्वानी: हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही कार भवाली- अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगलाट के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल है।
शुक्रवार की सुबह हल्द्वानी से तीन लोग कार संख्या यूके 18 जे- 5712 से लीती कपकोट बागेश्वर के लिए रवाना हुए। तभीभवाली- अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगलाट के पास कार गहरी खाई में जा गिरी।
ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने बताया कि वाहन में चालक समेत कुल तीन यात्री थे जैसे ही कार खाई में गिरी ग्रामीण दौड़े और वहां से गुजर रहे सेना के जवान भी मदद में जुट गए तभी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, तीनों घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को भवाली अस्पताल ले जाया गया।
हादसे के समय 19 कुमाऊं रेजीमेंट के जवान ट्रक हल्द्वानी से रानीखेत जा रहा था। मौके पहुंचकर सूबेदार बच्चे सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। इसके बाद ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया ने पुलिस को सूचित किया।
कार में सवार दोनों घायल चालक को नींद की झपकी आना हादसे का कारण बता रहे हैं। सीएचसी के डॉ. अक्षय ने बताया कि हयात की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी। अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी।