अंकिता केस का VIP क्या यही था ?

  • मोटा, गोल मटोल और व्यापारी- नेता था वो VIP ?
  • बाउंसर्स ले कर चलता है वो VIP जो अंकिता केस में था ?

देहरादून: अंकिता हत्याकांड मामले में उसके मित्र पुष्प के दो वीडियो वॉयरल होने के बाद वीआईपी शख्स की मौके पर मौजूदगी और उसकी शिनाख्त का मामला नये सिरे से गर्मा गया है। पुष्प के वॉयरल वीडियो में साफ तौर पर कहा गया है कि 16 सितम्बर को बाउंसरों व सुरक्षाकर्मियों से घिरा एक शख्स वंन्तरा रिसॉर्ट में देखा गया।

पुष्प ने वॉयरल वीडियो में कहता है कि “गोल चेहरे वाला वह व्यक्ति मोटा सा था। और राजनीतिज्ञ व बिजनेसमैन जैसी पर्सनालिटी थी। पुष्प यह भी कहता है कि सामने लाये जाने पर वह उस व्यक्ति को पहचान सकता है”। पुष्प कहता है कि “वह व्यक्ति 10-15 लोगों का नेतृत्व कर रहा था। अंकिता के मर्डर के बाद पुष्प ने यह बात SIT /पुलिस को भी बताई थी”। और कहा था कि” सुरक्षा घेरे में मौके पर मौजूद उस व्यक्ति को वह पहचान लेगा”।

वीडियो में पुष्प के कहे अनुसार, “इसके बाद लक्ष्मणझूला पुलिस ने खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का फोटो पुष्प को भेजा। फोटो देख कर पुष्प ने कहा कि ये वो व्यक्ति नहीं है।”

पुष्प का कहना है कि “उस वीआईपी को स्वंय ही आगे आना चाहिए। और कहना चाहिए कि वो अपने काम से वंन्तरा रिसॉर्ट आये थे।”

अंकिता ने पुष्प को भेजे व्हाट्सएप्प सन्देश में किसी वीआईपी का जिक्र किया। इसी वीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस देने के नाम पर पुलकित व अंकिता का झगड़ा हुआ था। इसके बाद अंकिता गायब हो गयी। और फिर चीला नहर में लाश मिली थी। अंकिता की गुमशुदगी के बाद पुष्प के व्हाट्सएप्प में मौजूद मैसेज को आधार बना कर ही पुलिस ने जॉच आगे बढ़ाई।

एसआईटी जांच से असंतुष्ट अंकिता के माता-पिता ने नैनीताल हाईकोर्ट में अर्जी देकर सीबीआई जांच की मांग की है। उधर,अंकिता के मित्र पुष्प का वीडियो वॉयरल होने के बाद तीनों अभियुक्तों के नार्को टेस्ट की मांग उठने लगी है।

वीवीआईपी का अभी तक पता नहीं चलने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी वीवीआईपी के अदृश्य होने पर हैरानी जताई है। हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने VIP गैस्ट को लेकर बड़ी बात कही है।

हरीश रावत ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि 16 तारीख को वनंतरा रिजॉर्ट में एक व्यक्ति आए थे, जो दरमियानी कद के थे जिनके साथ पुलिस स्कॉट भी थी और उनके भी अपने कुछ बाउंसर थे। SIT को यह जानकारी संबंधित लोगों ने दी है। मगर अब भी वह VIP अदृश्य है! कोई तो खोजेगा उस अदृश्य व्यक्तित्व को जिसका उल्लेख VIP के तौर पर अंकिता ने अपने मैसेज में किया है।

हरीश रावत ने लिखा कि, अंकिता हत्याकांड में वह VIP कौन ? जिसको खुश करने से इंकार का मूल्य जान देकर अंकिता को चुकाना पड़ा। यह सवाल आज अंकिता के मां-बाप का ही नहीं है, उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति का है और देश का भी प्रबुद्ध जनमानस उस नाम को जानना चाहता है! और सरकार क्या कार्रवाई कर रही है उसको भी जानना चाहता है?

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *