देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-जे की मुख्य परीक्षा व कंप्यूटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। चुने गए 15 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। राज्य लोक सेवा आयोग ने दो अगस्त से पांच अगस्त के बीच पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा और कंप्यूटर परीक्षा आयोजित की थी।
दोनों का रिजल्ट बृहस्पतिवार को जारी किया गया। आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, 15 उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू की सूचना अलग से प्रसारित की जाएगी। इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों के सभी दस्तावेज का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा। अगर वेरिफिकेशन के दौरान डॉक्यूमेंट में कमी रही तो तत्काल उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
सहायक भू-वैज्ञानिक, खान अधिकारी का रिजल्ट जारी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक भू-वैज्ञानिक और खान अधिकारी के पदों पर भर्ती की स्क्रीनिंग परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सहायक भू-वैज्ञानिक के लिए 18 और खान अधिकारी के लिए 15 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इन सभी का इंटरव्यू दिसंबर में होगा