चारधाम यात्रा ने तोड़ डाले सभी रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 40 लाख पार, अब कुछ दिन ही शेष बची है यात्रा

Char Dham Yatra  2022 : उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। बरसात के मौसम के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ गयी है। इस बार चारधाम यात्रा ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। चारों धामों में अभी तक पांच माह में रिकॉर्ड चालीस लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ को मिलाकर यह आंकड़ा तैतालीस लाख पहुंच गया है। इस तरह अब तक कई दशकों के रिकार्ड भी टूट गये हैं।

कोरोनाकाल से पहले वर्ष 2019 में 34.7 लाख श्रद्धालु केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री,यमुनोत्री सहित हेमकुंड साहिब चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे। जिससे तीन साल का रिकॉर्ड टूटा है। इससे पहले 2019 में चारों धाम में 3477957 श्रद्धालु, 2020 में 330039 और 2021 में 529382 श्रद्धालुओं ने यात्रा की थी। बता दें कि चारधाम यात्रा के कपाट बंद होने की तारीख अब नजदीक आ चुकी है। ऐसे में यात्रा अब कुछ दिन ही शेष बची है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों के पहुंचने पर प्रसन्नता जताई कहा कि प्रदेश सरकार सुगम चारधाम यात्रा तथा “अतिथि देवो भव:” के अनुसार तीर्थयात्रियों की सेवा हेतु प्रतिबद्ध है

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि देश ही नहीं विश्व के पर्यटक भी उत्तराखंड में बड़ी संख्या में आ रहे हैं। पिछले कई सालों की तुलना में इस साल उत्तराखंड में पर्यटकों की तादात काफी बड़ी है। देवभूमि उत्तराखंड जहाँ आध्यात्म के साथ-साथ योग और पर्यटन के रूप में अपनी पहचान बना रहा है, वहीं साहसिक पर्यटन में भी वह अपनी एक विशिष्ट पहचान पूरे विश्व में बना रहा है। मसूरी, नैनीताल, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, हर्षिल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और चमोली में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

इस वर्ष बदरीनाथ में 1514714 (पंद्रह लाख चौदह हजार सात सौ चौदह) केदारनाथ में 1425075 (चौदह लाख पच्चीस हजार पिच्चतर) यमनोत्री में 473395 (चार लाख तिहत्तर हजार तीन सौ पिचान्वे) गंगोत्री में 600140 (छहः लाख एक सौ चालीस) और हेमकुण्ड साहब में 190264 (एक लाख नब्बे हजार दो सौ चौसठ यात्री आ चुके हैं। हेमकुण्ड सहित चारधाम की यात्रा पर अब तक कुल 4203588 (बयालीस लाख तीन हजार पांच सौ अठासी) से भी अधिक श्रृद्धालु आ चुके हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों की सुविधा-सुरक्षा हेतु तीर्थयात्रियों के पंजीकरण को अनिवार्य किया है तीर्थयात्री उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट से घर बैठे आनलाइन पंजीकरण के अलावा हरिद्वार ऋषिकेश के अलावा भी चारधाम के सभी फिजीकल रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर फोटोमेट्रिक आनलाईन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। चारधाम यात्रा पंजीकरण हेतु उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट http://registrationandtouristcare.uk.gov.in तथा हेलीकॉप्टर बुकिंग हेतु https://heliservices.uk.gov.in तथा श्री बदरीनाथ- केदारनाथ धाम की पूजाओं की जानकारी हेतु https://badrinath-kedarnath.uk.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।

चारधाम यात्रा 2022 के अब तक के आंकड़े…

  • बदरीनाथ में 15,14,714
  • केदारनाथ में 14,25,075
  • यमनोत्री में 4,73,395
  • गंगोत्री में 6,00,140
  • हेमकुण्ड साहब में 1,90,264
  • अब तक कुल 42,03,588

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *