Uttarkashi Avalanche: 7 शवों को लाया गया उत्‍तरकाशी, सभी की हुई शिनाख्त

उत्तरकाशी: द्रौपदी का डांडा पर हुए हिमस्खलन की चपेट में आकर लापता तीन पर्वतारोहियों की तलाश जारी है।  द्रोपदी पर्वत से बेस केम्प में 10 शवों में से आज सुबह 7 शव वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से मातली लाए गए। शेष तीन शवों को लाने की कार्यवाही गतिमान है। अब तक 26 पर्वतारोहियों के शव बरामद हो चुके हैं और तीन अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

इन शवों को शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्‍तरकाशी भेजा गया है। सात शवों की शिनाख्त हो गई है। इसमें सिद्धार्थ खंडूड़ी निवासी नेशविला रोड देहरादून,राहुल पंवार पुत्र शूरवीर सिंह पंवार निवासी निम उत्तरकाशी, शुभम सांगरी निवासी नियर लाल कोठी तल्ला कृष्णपुर नैनीताल, टिक्लू जायरवा, निवासी अपर लूमपरिंग नियर बुद्ध मंदिर शिलांग मेघालय, नितीश, निवासी ग्राम मटिंडू, सोनीपत हरियाणा, दीपशिखा हजारिका, निवासी रूपनगर गुवाहाटी असम, रवि कुमार निर्मल, दूबेपुर सकरदहा, थाना बाघराय प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *