देहरादून: अंकिता हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। की जिला अधिकारी द्वारा प्रारंभिक जांच आख्या के आधार पर राजस्व उपनिरीक्षक उदयपुर तहसील यमकेश्वर के वैभव प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी की गई है। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है यम्केश्वर में दिनांक 26 सितंबर को प्रारंभिक जांच आख्या प्राप्त हुई जिसके अनुसार ग्राम गंगा भोगपुर तल्ला तहसील यम्केश्वर अंतर्गत वंतरा रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी हत्याकांड से स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में अत्याधिक रोष उत्पन्न है उक्त घटना कांड में राजस्व पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज की गई थी, जिसमें प्रकरण को नियमित पुलिस को विवेचना के लिए हस्तांतरित कर दिया गया।
गौरतलब है कि रिसॉर्ट से अंकिता 18 सितंबर को गायब हो गयी थी औ राजस्व उप निरीक्षक वैभव प्रताप सिंह को यह तथ्य पता होने के बावजूद उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी नहीं दी। बाद में चीला बैराज से अंकिता का शव बरामद किया गया। इस मामले में बीजेपी नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य समेत तीन लोग जेल में बंद है पूरे मामले की SIT जांच कर रही है।