जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है । यहां बुधवार सुबह एक मिनी बस बस खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल हुए हैं। भारतीय सेना रेस्क्यू अभियान चला रही है।
हादसा उस वक्त हुआ जब बस पुंछ जिले के ही सौजियां से मंडी जा रही थी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों, पुलिस और सेना द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अफ़सोस जाहिर किया है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि- पुंछ के सवजियां में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में लोगों की मौत अत्यंत दुखद है।
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा के तौर पर देने की घोषणा की है। उनके ऑफिस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जारी अपने संदेश में कहा, ‘पुंछ के सौजियां में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पुलिस और सिविल अधिकारियों को घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।
https://pbs.twimg.com/media/Fclt_KEacAAsONQ?format=jpg&name=240×240