पथरी शराब कांड: शराब परोसने वाला नेता गिरफ्तार, मृतकों की संख्या हुई 8

हरिद्वार: पथरी शराब कांड में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। फूलगढ़ निवासी एक और व्यक्ति की मौत हो गई है।  रविवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर परिजन ग्रामीण को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को कच्ची शराब पिलाने वाले एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपित की पत्नी और भाई फरार हैं। आरोपित की पत्नी पंचायत चुनाव में प्रधान पद की उम्मीदवार है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पथरी थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में ग्रामीणों को कच्ची शराब पिलाने के आरोपित विजेंद्र को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर 35 लीटर कच्ची शराब और कोल्ड ड्रिंक्स की 4 खाली बोतलें बरामद की गई है। इन्हीं बोतलों में भरकर ग्रामीणों को शराब पिलाई गई थी।

गौरतलब है कि बीते रोज पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब पीने के कारण 7 लोगों की मौत हो गयी थी। इसके चलते पथरी थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके अलावा आबकारी विभाग के 9 लोगों को भी सस्पेंड कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *