UKSSSC पेपर लीक मामला: ED ने गिरफ्तार आरोपियों की संपत्तियों प्रॉपर्टी का मांगा ब्यौरा

देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ED ने भी आरोपियों की संपत्तियों के बारे में ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस में चर्चित हाकम सिंह और चंदन मनराल और लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राजेश चौहान के गिरफ्तार होने के बाद उनकी भारी भरकम संपत्ति को लेकर STF ने ईडी को जांच के लिए पत्र लिखा था। STF अपनी प्रारंभिक जांच में इनकी संपत्तियों का ब्यौरा ED को दिया। इसके साथ ही समय-समय पर एसटीएफ की ओर से लगातार पत्र भेजे जा रहे थे।

ईडी जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सकती है। वहीं, दूसरी तरफ इसके साथ-साथ एसटीएफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए तहसीलों और रजिस्ट्रार दफ्तरों में आरोपियों की अवैध रूप से अर्जित की गई अकूत संपत्तियों की पड़ताल कर रही है। ऐसे में जल्द गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला प्रशासन के माध्यम से संपत्तियों को जब्त कर करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

हाकम सिंह की कुछ संपत्तियां 

सांकरी में अलीशान रिजॉर्ट, 12 बीघा का सेब का बगीचा, 20 बीघा सेब का बगीचा लीज पर, देहरादून में पत्नी के नाम पर मकान।

राजेश चौहान की संपत्तियां 
दो कंपनियां (टर्नओवर 111 करोड़), पत्नी के नाम पर नोएडा में फ्लैट, सीतापुर में तमाम संपत्तियां, लखनऊ में आलीशान मकान

चंदन मनराल की संपत्तियां 
दो स्टोन क्रेशर रामनगर क्षेत्र में, ट्रांसपोर्ट कंपनी, छह डंपर व तीन जेसीबी मशीनें, एक एनजीओ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *