उत्तराखंड सरकार ने पांच जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदल दिए हैं। हरिद्वार कुंभ में कोरोना फर्जी जांच मामले में फंसे हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा को स्वास्थ्य महानिदेशालय में अटैच किया गया है । उनके स्थान पर डॉक्टर खगेंद्र को सीएमओ बनाया गया है । पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा को दून मेडिकल कॉलेज लाया गया है।
जबकि डॉ प्रवीण कुमार को पौड़ी का सीएमओ बनाया गया है। डॉ एस पी कुड़ियाल को सीएमओ चमोली, डॉ केके अग्रवाल को सीएमओ चंपावत, डॉक्टर हीरा ह्यांकी को सीएमओ पिथौरागढ़ बनाया गया है डॉ प्रताप सिंह रावत को सीएमएस रायपुर अस्पताल, डॉ कैलाश जोशी को नगर स्वास्थ्य अधिकारी से हटाकर डीजी ऑफिस, डॉ आर के सिंह को नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद से हटाते हुए एसीएमओ रुद्रप्रयाग, डॉक्टर विमलेश जोशी को डीजी ऑफिस ट्रांसफर किया गया है। जबकि डॉ आनंद शुक्ला को संयुक्त निदेशक स्टोर के पद पर तैनात किया गया है ।