देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून आने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है, दरअसल अब तक इस रूट में लगने वाला कम से कम 7 घंटे का रास्ता केवल अब 4 घंटे में पूरा हो जाएगा, इस समय को कम करने के लिए रोडवेज नॉनस्टॉप वोल्वो बस सेवा शुरू करने जा रहा है, रोडवेज के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक देहरादून से दिल्ली जाने में करीब साढ़े सात घंटे लग जाते थे, लेकिन अब वोल्वो बस सेवा मात्र 4 घंटे में ही आपको दिल्ली पहुंचा देगी, यह बस सुबह 11 बजे देहरादून से चलेगी और चार घंटे के भीतर दिल्ली पहुंच जाएगी। निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि यह वॉल्वो सभी शहरों के भीतर नहीं जाएगी। न ही इसका कहीं स्टॉपेज होगा। रुड़की बाईपास के बाद मेरठ के नए एक्सप्रेस वे से होते हुए यह बस सीधे दिल्ली पहुंचाएगी। इसका किराया भी अन्य वॉल्वो के किराए जितना ही है।