देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बाद डेंगू बुखार का कहर जारी है। चिंता की बात है कि देहरादून, रुड़की शहरों में डेंगू केसों में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 48 लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है देहादून में एक दिन में डेंगू के 12 मरीज मिले हैं तो रुड़की में 35 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पौड़ी गढ़वाल में भी डेंगू का एक मामला आया है।
रुड़की में ब्रह्मपुरी शंकरपुरी गांव में करीब सौ से अधिक लोग संदिग्ध बुखार की चपेट में हैं। गांव में करीब एक माह से डेंगू का प्रकोप बना हुआ है। रविवार को क्षेत्र में कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 100 लोगों के सैंपल लिए थे। इन सैंपलों की एलाइजा जांच करवाई गई।
मंगलवार को 50 लोगों की रिपोर्ट आई जिसमें 35 लोग डेंगू पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है अभी 50 और लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।वहीं एक दिन पहले ही गांव में एक महिला की बुखार से मौत हो गई थी। बताया गया कि महिला के ब्लड के सैंपल नहीं लिए गए थे। बताया कि अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है। नगर निकायों की मदद से फॉगिंग कराई जा रही है।