टिहरी: जनपद टिहरी के जाखणीधार ब्लॉक के यूनियन बैंक में करोड़ों के गबन का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने बैंक के कैशियर सोमेश डोभाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि यूनियन बैंक मदननेगी में बीते 2 सितंबर को उपभोक्ताओं के खाते और एफडी से करोड़ों की धनराशि गबन होने का मामलाल प्रकाश में आया था। बैंक प्रशासन ने उसी दिन शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार और कैशियर सोमेश डोभाल को निलंबित कर दिया था। सोमवार को आरोपी कैशियर डोभाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि कैशियर को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय मेें पेश किया गया है। जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।
बताया बैंक से गबन की एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर, मंगलवार को मदननेगी उप तहसील में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना देकर बैंक से हुए गबन की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि घोटाले से बैंक की लचर कार्यप्रणाली का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने बैंक प्रशासन से ग्रामीणों की गबन हुई धनराशि ब्याज सहित वापस लौटाने की मांग की।