देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल के लिए मौसम का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार को प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम खराब रहेगा तेज बारिश और ओलावृष्टि के हैं।
वहीं 4 सितंबर को राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है इसके अलावा राज्य के कई जनपदों में गरज चमक के साथ तीव्र बौछार और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान देहरादून और नैनीताल में आपदा प्रबंधन के लिहाज से सतर्क रहने की जरूरत है। इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। वही देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावनाओं के मद्देनजर जिलाधिकारी सोनिका ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।