- बैंक कर्मचारी ने किया करोड़ों रूपए का गबन
- ग्राहकों की FD पर कैशियर ने लिया लोन
- कैशियर दो दिन से लापता
- ग्राहकों ने काटा हंगामा
टिहरी: जनपद टिहरी के जाखणीधार ब्लॉक के यूनियन बैंक में करोड़ों के गबन का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां ग्रामीणों के करोड़ों रुपये का गबन किया गया है। कई गामीणों की एफडी से धनराशि गायब है और कई ग्रामीणों की एफडी पर कैशियर सुमेश डोभाल ने लोन भी ले रखा है।
यहां ग्रामीणों की लाखों की एफडी पर कैशियर द्वारा लोन लिया गया है। बताया जा रहा है कई लोगों ने एफडी कराई थी पर उन्हें कागज नहीं दिए गए। तो कई लोगों की एफडी के पैसे गायब है। बताया जा रहा है कि लगभग 50 ग्रामीणों की एफडी से रकम गायब है और पहले दिन की जांच में एक करोड़ रुपये से ऊपर का गबन सामने आया है। रिपोर्टस की माने तो अभी जांच आगे बढ़ेगी तो और धनराशि भी बढ़ सकती है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कैशियर ने बैंक के ग्राहकों के एफडी और खातों से रकम निकाल कर गबन किया है। बैंक का कैशियर दो दिन से लापता है। मामले में शुक्रवार को बैंक के उच्चाधिकारियों की टीम ने आकर भी बैंक में जांच शुरू कर दी है। वहीं अब इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और सभी ग्रामीणों का पैसा जल्द से जल्द वापस दिलाने की मांग की जा रही है।