देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बागेश्वर से सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक एसटीएफ कुल 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
दरअसल इससे पहले एसटीएफ ने पेपर लीक द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण किए कुछ छात्रों के बयान, उनके इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और उनसे गहन पूछताछ की गई। इसके बाद अभियुक्त जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियुक्त ने अपने इलाके और आसपास के छात्रों को इकठ्ठा कर परीक्षा की पहली रात को वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र और उत्तर याद कराया गया। फिर वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ दिया गया था।