ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान नदी में गिरीं 2 लड़कियां, सेना के जवानों ने बचाई जान, देखें वीडियो

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश के फूच चट्‌टी में गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग के दौरान अचानक दो लड़कियां नदी में गिरी गयी और नदी के तेज बहाव में बहने लगी। लेकिन इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने देवदूत बनकर उन्हें डूबने से बचा लिया। अब इस पूरे रेस्क्यू का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दरअसल, धार्मिक और पर्यटन नगरी ऋषिकेश के फूल चट्टी के पास राफ्टिंग कर रही लड़कियां अपनी नाव से नदी में गिर गई थीं। पानी के तेज बहाव के साथ लड़कियां बहने लगी थीं। दोनों गहरे पानी में हाथ पैर चलाने के बावजूद किनारा नहीं पकड़ पा रही थीं। इसी दौरान नदी किनारे मौजूद इंडियन अर्मी के जवानों ने तत्परता दिखाई और पानी में कूदकर उन्हें बचा लिया।

भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया, ‘आर्मी की राफ्टिंग टीम के एक सदस्य ने आज ऋषिकेश के फूल चट्टी में दो लड़कियों को नदी में डूबने से बचाया। ये लड़कियां एक नाव से पानी की तेज धार में गिर गई थीं और अगर समय पर नहीं बचाई जातीं तो डूब जातीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *