देहरादून में 0001 VIP नंबर 7 लाख 66 हजार में हुआ नीलाम, नया हुआ रिकॉर्ड कायम

देहरादून: उत्तराखंड गठन के बाद पहली बार 22 सालों में वीआईपी नंबर की नीलामी ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। परिवहन विभाग की ओर से की गई वीआईपी नंबरों की नालामी में वीआईपी नंबर 0001 के लिए 7 लाख 66 हजार रुपये की बोली लगाई गई है। जो कि अब तक की सबसे ऊंची नीलामी बताई जा रही है।

बता दें कि उत्तराखंड परिवहन विभाग की ओर से अनोखे नंबर के लिए आयोजित की गई आनलाइन बोली में सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के एक कारोबारी ने 0001 नंबर को 7.66 लाख रुपये में खरीदा। 0001 नंबर ने प्रदेश के सभी पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए इस बार सबसे ज्यादा कमाई की। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि राज्य गठन के बाद यह पहली बार है जब वीआईपी नंबर 0001 के लिए इतनी अधिक बोली लगाई गई है। इससे पहले वीआईपी नंबर 0001 के लिए अधिकतम बोली 5 लाख रुपए लगाई गई थी। कारोबारी ने अपनी कंपनी फेमस आर्ट एंड एंटीक्स इंटरनेशनल के नाम पर यह नंबर लिया। हालांकि, अभी वाहन के संबंध में आरटीओ कार्यालय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।

इस बार ऑनलाइन बोली में 0007 नंबर दूसरे पायदान पर रहा। इसकी कीमत एक लाख 11 हजार रुपये लगी, जिसे योगेंद्र कुमार ने खरीदा। तीसरे पायदान पर 0005 रहा, जिसे ज्योति अरोड़ा ने 70 हजार रुपये में खरीदा। 0009 नंबर 63 हजार रुपये और 0002 नंबर 55 हजार रुपये में लिया गया। बोली में 0008 नंबर 39 हजार रुपये और 0004 नंबर 26 हजार रुपये में बिका। इस दौरान 0003 नंबर 25 हजार रुपये, जबकि 0099 नंबर 22 हजार रुपये में लिया गया। जबकि 4444 नंबर 25 हजार रुपये में बिका। आनलाइन बोली में 0001 नंबर की न्यूनतम आरक्षित धनराशि एक लाख रुपये, जबकि बाकी के लिए 25 हजार रुपये निर्धारित थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *