देहरादून: उत्तराखंड में एक तरफ तो प्राथमिक से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। दूसरी तरफ, विद्यालयों में कोरोना के मामले भी सामने आने लगे हैं। देहरादून जिले के जीआईसी हरबर्टपुर में 2 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है और संक्रमित छात्रों के संपर्क में आए सभी छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं सभी बच्चों की कोरोना रिपोर्ट आने तक ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई चालू रहेगी। जीआईसी हरबर्टपुर में 2 छात्रों के संक्रमित मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को अगले कुछ दिनों तक उनके बच्चों को स्कूल नहीं भेजने के आदेश दे दिए हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाएगी।