देहरादून / चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। आप को बता दे कि सूरतराम 1969 से जनसंघ से जुड़े। नोटियाल की ओबीसी और राममंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका रही, जेल भी गए। 2017 में भाजपा छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ा और चुनाव हारे। तब से पार्टी ने उन्हें निष्कासित किया हुआ था। बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पाल बदल भी शुरु हो गया है। जिसमें बीजेपी में प्रीतम सिंह पवांर, कांग्रेस विधायक राजकुमार शामिल हो चुके हैं। गुरुवार को चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल भी बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, पूर्व सांसद मनोहरकात ध्यानी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।