रुद्रपुर/ रुद्रपुर के सुभाष कालोनी गल्ला मंडी रोड पर कार सवार बदमाशों ने एटीएम का कैश बाक्स लूट लिया। घटना के बाद बदमाशों ने एटीएम में आग लगा दी। पुलिस प्रशासन सुबह से जिसे मात्र आग लगने की घटना मान रहे थे, शाम को टेक्नीकल टीम की जांच के बाद एटीएम से कैश बाक्स गायब होने की घटना निकली। सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास में लगे सीसीटीवी खंगाले तो उड़ गए। व्यापारी मोहनलाल भुड्डी ने एटीम में धुंआ निकलता देखा तो लगता देखी तो उन्होंने फायर बिग्रेड को सूचना दी । एटीएम हिटैची कंपनी का था। अफसरों ने एटीएम में आग लगने की सूचना टेक्नीकल टीम को दी। टेक्नीकल टीम ने बारीकी से जांच शुरू की तो पता चला कि आग लगाने से पहले एटीएम से कैश बाक्स निकाला गया था। इस सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए। कोतवाल और सीओ सिटी तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि तड़के 4 बजकर 45 मिनट पर एक मारुति ब्रेजा गाड़ी से चार बदमाश आए। उन्होंने गाड़ी में ही गैस कटर लगा रखा था। इन लोगों ने गैस कटर की मदद से एटीएम से कैश बाक्स निकाल लिया। इसके बाद एटीएम के कैमरे जला दिए गए। पुलिस सर्विलांस और सीसीटीवी के माध्यम से बदमाशों की तलाश कर रही है।