रुद्रपुर के साहिल बने स्टेट ऑफ अफ्रीकन डायस्पोरा के पीएम का सलाहकार

रूद्रपुर के सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले 26 वर्षीय साहिल सिंह ने अपनी मेहनत व परिश्रम के बाद एक नया मुकाम हासिल किया है। साहिल को स्टेट ऑफ अफ्रीकन डायस्पोरा के प्रधानमंत्री डॉ. लुइस जॉर्ज टिन का सलाहकार बनाया गया है। इससे पहले भी शहर के युवा ने मॉडल यूनाइटेड नेशन के डेलीगेट की कमान भी संभाल रखी थी।

रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी स्थित समीर सिंह के बेटे साहिल सिंह को स्टेट ऑफ अफ्रीकन डायस्पोरा के पीएम का सलाहकार बनाए जाने के बाद लोगों ने खुशी जताया है। साहिल ने आएएन स्कूल से शिक्षा दीक्षा ग्रहण करने के बाद दिल्ली जाकर महर्षि विश्वविद्यालय नोएडा से बीसीए की पढ़ाई की और आईटी और कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में 33 डिप्लोमा सर्टिफिकेशन प्राप्त किए। अपने कॅरियर की शुरुआत इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रशिक्षण से शुरू की और 2016 में उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के निजी सचिव रहे। दुबई की मल्टीनेशनल कंपनी में डायरेक्टर रहे और भारत और कनाडा सहित कई देशों की कंपनी में कार्य भी किया। साहिल की जनवरी 2019 में मॉडल यूनाइटेड नेशन में डेलीगेट में भी नियुक्ति रही। कई देशों के प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति के साथ हुई मुलाकात और कार्यों को देखते हुए स्टेट ऑफ अफ्रीकन डायस्पोरा के प्रधानमंत्री डॉ. लुइस जॉर्ज टिन ने आठ सितंबर 2021 को अपना सलाहकार बनने का प्रस्ताव भेजा। जिसका पर हामी भरने के बाद साहिल को सलाहकार का नियुक्ति पत्र दिया गया। 26 वर्षीय साहिल का कहना था कि स्टेट ऑफ अफ्रीकन डायस्पोरा से प्रोटोकॉल मिलने के बाद उनका पहला काम भारत और स्टेट ऑफ अफ्रीकन डायस्पोरा के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करना है। ताकि दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होने के बाद उद्योगों, बैंकिंग व शिक्षा के क्षेत्र में हिन्दुस्तान नये आयाम स्थापित कर सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *