हल्द्वानी: अल्मोड़ा जिले के रानीखेत जनौली गांव निवासी तुषार मेहरा ने संघ लोक सेवा आयोग UPSC की मुख्य परीक्षा पास की है। 306 रैंक हासिल करने वाले तुषार सिर्फ 23 वर्ष के हैं। उन्होंने पहले प्रयास में सफलता हासिल कर कामयाबी हासिल की है। वर्तमान में तुषार का परिवार न्यू आवास विकास हल्द्वानी में किराये के कमरे में रहता है। तुषार के पिता गोविंद सिंह शिक्षक रहे हैं। तुषार की मां शोभा मेहरा गृहणी हैं। बेटे की इस सफलता पर माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं। तुषार मेहरा ने आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उनका चयन आईआईटी के लिए हुआ। उन्होंने रुड़की स्थित आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद दिल्ली से आईएएस परीक्षा की तैयारी की।तुषार हमेशा से आईएएस बनना चाहते थे और अपने पहले ही प्रयास में सफल भी रहे।
तुषार के पिता गोविंद सिंह मेहरा ने बताया कि आईआईटी के बाद उनके बेटे को अच्छे पैकेज वाली जॉब के ऑफर मिल रहे थे, लेकिन तुषार आईएएस अफसर बनना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने खूब तैयारी की और परीक्षा में सफल होकर अपने सपने को सच कर दिखाया। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की है। तुषार के पिता राजकीय इंटर कालेज त्यूनराखेत (रानीखेत) से प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हैं।