नई दिल्ली: व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स आपकी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं।
सोमवार को रात करीब 9 बजे से अचानक व्हाट्सएप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम तीनों सोशल साइट्स चलना बंद हो गई। जिस वजह से दुनिया भर के लोग परेशान हो गए। ऐसे में ना ही व्हाट्सएप पर चैट हो रही थी और ना ही ऑडियो वीडियो का आदान-प्रदान हो पा रहा था। इसी तरह फेसबुक पर भी सिर्फ बफरिंग हो पा रहा था और इंस्टाग्राम पर रिफ्रेश करने पर “कुड नॉट रिफ्रेश” का नोटिफिकेशन आ रहा था। यूं अचानक बिना किसी जानकारी के इन सोशल साइट के बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा खासकर के वो लोग जो क्यों सोशल साइट्स के माध्यम से अपना व्यापारिक काम करते हैं।
पहले तो व्हाट्सएप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम की कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी लेकिन बाद में जब ट्विटर पर #instagramdown और #Whatsappdown ट्रेंड करने लगा तब कंपनियों की तरफ से यूज़र से माफी मांगी गई और इन सोशल साइट्स के डाउन करने का करण भी बताया गया।
बताते चलें कि व्हाट्सएप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम तीनों कंपनियों का मालिकाना हक फेसबुक लिंक के पास है और इन तीनों के अचानक रात को बंद होने की वजह थी सर्वर का डाउन होना। जिसके दुरुस्त करने के दौरान कंपनियों ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।