महिला इंस्पेक्टर ने युवती को जड़ा थप्पड़, गोली मारने की दी धमकी, SSP ने किया लाइन हाजिर

हल्द्वानी: पुलिस महिला हेल्पलाइन प्रभारी ललिता पांडे  की दबंगई चर्चा का विषय बनी हुई है। आरोप है कि महिला प्रभारी ने काउंसलिंग के लिए बुलाई गई युवती व उसके भाई से बदसलूकी की। युवक वीडियो बनाने लगा तो ललिता पांडे का पारा चढ़ गया। उन्होंने वर्दी की धौंस दिखाते हुए इंसाफ मांगने आई युवती को थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं युवती और उसके परिजनों को आधी रात को घर में घुसकर गोली मारने की धमकी तक दे डाली। मामला बेहद गंभीर है। ऐसे में शिकायत मिलने पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने महिला सेल प्रभारी को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। चलिए पूरा मामला जानते हैं। पीड़ित तनुजा आर्य ग्राम ककोड़ा गांजा पटरानी हेड़ाखान की रहने वाली है

पुलिस को दी गई शिकायत में तनुजा ने बताया कि वह अपने पति के साथ संगम बैंकट हॉल मल्ला गोरखपुर में किराए पर रहती है। उसके पति और वह निजी अस्पताल में नौकरी करते हैं। तनुजा की बहन और ननद भी इनके साथ रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि सोमवार को सब लोग काम पर गए थे। ननद घर पर अकेली थी। तभी महिला सेल की प्रभारी ललिता पांडे उनके घर पहुंची और उसकी ननद का नाम रेनू बताते हुए उस पर घर में अनैतिक काम करने का आरोप जड़ दिया। ललिता पांडे ने उसे बेल्ट से पीटा। इसके बाद तीन मोबाइल जब्त कर ले आई। मंगलवार को काउंलिंग के दौरान भी ललिता पांडेय ने उसकी बहन को थप्पड़ मारा, सबको जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल महिला सेल प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया गया है। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान किसी से हाथापाई पुलिस कर्मी नहीं कर सकते है। इस मामले में अगर महिला सेल प्रभारी की गलती हुई तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *