बंगाल: बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल, कुछ दिन पहले किया था राजनीति से संन्यास लेने का एलान

पश्चिम बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी का दामन थाम लिया है। पिछले महीने ही उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दिया था और राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी, लेकिन एक महीने बाद ही वह तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा। अभिषेक ने बाबुल का पार्टी में स्वागत किया है। हाल में मोदी मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले बंगाल के आसनसोल से बीजेपी सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आखिरकार शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में कोलकाता में उन्होंने तृणमूल का दामन थामा। अभिषेक ने बाबुल का पार्टी में स्वागत किया। तृणमूल कांग्रेस की ओर से ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी गई है।

पिछले दिनों हुए कैबिनेट विस्तार में मोदी मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद से ही बाबुल नाराज चल रहे थे। इसके बाद हाल में उन्होंने राजनीति से ही संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी दावा किया था कि वह और किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। हालांकि इसके बाद काफी मन मनौव्वल के बाद बाबुल ने कहा था कि वह सांसद पद से इस्तीफा नहीं देंगे। लेकिन शनिवार को वे नाटकीय तरीके से तृणमूल में शामिल हो गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *