चंपावत में पिता और पुत्र चरस की तस्करी करते पकड़े गए हैं। दोनों के पास से चरस की बड़ी खेप बरामद हुई। प्रदेशभर में इन दिनों नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है। एसपी चम्पावत देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस ने जिलेभर में ऑपरेशन क्रेकडाउन छेड़ रखा है। पुलिस और एडीटीएफ की संयुक्त टीम पाटी के गर्सलेख तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से नौ किलो दो सौ ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए लोगों में रमेश सिंह (53) पुत्र दान सिंह और ललित सिंह (23) पुत्र रमेश सिंह शामिल हैं। आरोपी नैनीताल के मुक्तेश्वर क्षेत्र के रहने वाले हैं। नशा तस्करी में पकड़ा गया रमेश अपने बेटे ललित के साथ चरस की तस्करी कर रहा था। रमेश सिंह टैक्सी ड्राइवर है, जबकि उसका पुत्र होटल में काम करता है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो गांवों से चरस खरीदकर लेकर आए थे, जिसे हल्द्वानी में ऊंचे दामों पर बेचने की प्लानिंग थी। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।